मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के शिविरों में 300 से अधिक हितग्राही लाभांवित* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Saturday, January 18, 2025

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के शिविरों में 300 से अधिक हितग्राही लाभांवित*

 



प्रथम टुडे जबलपुर।  प्रदेश सरकार हर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने संकल्पित है। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शिविर संभाग क्रमांक 02 कछपुरा के अंतर्गत कमला नेहरू एवं स्वामी विवेकानंद वार्ड के अन्तर्गत मुस्कान प्लाज़ा के सामने उखरी में आयोजित किया गया। शिविर में उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे, एम.आई.सी. सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्रीमति अंशुल राघवेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार मार्गदर्शन में उत्तर मध्य क्षेत्र विधानसभा में विकास का बहुत काम किया जा रहा है तथा घर-घर जाकर 70 प्लस वर्ष के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा तथा आज के शिविर में 300 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया तथा यह भी कहा गया कि भविष्य में मुख्यमंत्री के निर्देशन में और अच्छा से अच्छा काम किया जायेगा। 

शिविर में पी.एम. स्वनिधी योजना, पेंशन, राशन पात्रता पर्ची, भवन श्रमिक कार्ड, संबल पंजीयन, 70 प्लस व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना आदि योजनाओं के लाभ पात्र हितग्राहियों को दिए जा रहे हैं। शिविर में पार्षद श्रीमति सोनिया रंजीत सिंह, श्रीमति पूजा श्रीराम पटेल, श्रीमती प्रतिभा भापकर एवं अन्यगण, अपर आयुक्त श्रीमति अंजू सिंह, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, शिविर प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक ऋषि कुशरे एवं विभिन्न विभागों के तथा संभाग के सभी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment