2 युवती के साथ पकड़ाए दो युवक, फिर जो हुआ 2 युवती के साथ पकड़ाए दो युवक - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Saturday, February 1, 2025

2 युवती के साथ पकड़ाए दो युवक, फिर जो हुआ 2 युवती के साथ पकड़ाए दो युवक

 


प्रथम टुडे म.प्र  :--
शहडोल मध्य प्रदेश के शहडोल में दो युवक दो युवती को बाइक में बैठकर ले जा रहे थे । लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़ गए युवक छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं मामला धनपुरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मनेंद्रगढ़ के लोको कॉलोनी में रहने वाले उस्मान अली और इमरान अली दो युवती को रात के अंधेरे में लेकर जा रहे थे। स्थानीय लोगों को संदेह होने पर उन्हें पकड़कर धनपुरी पुलिस के हवाले कर दिया जांच में सामने आया कि दोनों युवती धनपुरी अपने पिता के पास युवकों के साथ आई थी ।

इधर, पुलिस ने दोनों युवक पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने और संगीन अपराध को घटित करने की आशंका पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हे ।. मामले में थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि दो संदेही युवकों को पकड़ा था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment